चौकी के पास वाहनों से अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार…

चौकी के पास वाहनों से अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार…

वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज पर गिरी कार्यवाही की गाज, लाइन हाजिर…

लखनऊ। संवाददाता। गुडंबा थाने की बेहटा चौकी के पास वाहनों से अवैध वसूली किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गुडंबा पुलिस हरकत में आई और वाहनों से अवैध वसूली करने वाले कुर्सी बाराबंकी के रहने वाले हैं मोरी यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से वसूली के 370 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस चौकी के करीब लंबे समय से चल रही अवैध वसूली के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज मनोज मिश्रा पर भी कार्यवाही की गाज गिरी और उन्हें चौकी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया । चौकी के करीब अवैध वसूली वाले वीडियो के आधार पर पुलिस ने जब उसकी जांच पड़ताल शुरू की तो वीडियो में वसूली करने वाले का चेहरा पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए मोरी यादव ने पुलिस को बताया कि कमर्शियल वाहनों से वो अवैध वसूली करता था। पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले को हवालात में पहुंच दिया है । सूत्रों के अनुसार अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए गए मोरी यादव को बेहटा चौकी इंचार्ज मनोज मिश्रा का समर्थन प्राप्त था जिसकी वजह से वो निडर होकर वाहन चालकों को डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली करता था । बाहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद अवैध वसूली करने वाला सलाखों के पीछे पहुंच गया और चौकी इंचार्ज को हटाकर लाइन से अटैच कर दिया गया।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…