बिजली के पोल से लटका मिला युवक का शव…
एक महीने पहले प्रेम प्रसंग के चलते घर से हुआ था फरार..
उन्नाव/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जिरिकपुर गांव के पास 33 केवी पोल पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। शनिवार को राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक युवक की शिनाख्त ज्ञानसिंह (17) पुत्र रामकुमार कुशवाहा निवासी ग्राम जामण के रूप में हुई। इस घटना की सूचना पुलिस ने युवक के परिजनों को दी ।
घटनास्थल पर पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले जिरिकपुर निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हो गया था। इसके बाद युवक और युवती की काफी तलाश की गई पर कोई पता नहीं चल सका, इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को दी। महीनों बीत जाने के बाद जब कुछ पता नहीं चल सका तो दोनों के परिवार वालों ने बच्चों के पाने की आस छोड़ दी थी। लेकिन आज इस दृश्य ने आसपास क्षेत्र के लोगों को हैरान कर दिया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…