सोने और चांदी की गिरावट पर ब्रेक, 61 रुपये तक सुधरा सोना, चांदी में 360 रुपये की उछाल…

सोने और चांदी की गिरावट पर ब्रेक, 61 रुपये तक सुधरा सोना, चांदी में 360 रुपये की उछाल…

नई दिल्ली, 03 सितंबर। सोना और चांदी की कीमत में लगातार जारी गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगता हुआ नजर आया। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर सोने की कीमत में आज मामूली तेजी का रुख नजर आया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने की कीमत 36 रुपये से 61 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ोतरी हुई। चांदी भी आज 360 रुपये की उछाल के साथ 52 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार करके कारोबार करता नजर आया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज 24 कैरेट (999) सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 61 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही 24 कैरेट सोना 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत में भी आज 61 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ ही 23 कैरेट सोना 50,268 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया।

जेवराती सोना यानी 22 कैरेट (916) की कीमत में भी आज प्रति 10 ग्राम 55 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के कारण 22 कैरेट सोना आज 46,230 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा गया। 18 कैरेट (750) सोने की कीमत में आज 45 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। इस तेजी के कारण 18 कैरेट सोना 37,852 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह 14 कैरेट (585) सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 36 रुपये की तेजी देखी गई। इस तेजी के कारण 14 कैरेट सोना आज 29,525 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सोने की तरह ही सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत में भी गिरावट का सिलसिला थमता हुआ नजर आया। चांदी (999) की कीमत में आज 360 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ ही चांदी (999) का हाजिर भाव आज बढ़कर 52,382 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

सोना और चांदी के हाजिर भाव में आज तेजी का रुख जरूर बना लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर संकेत की वजह से घरेलू कमोडिटी मार्केट में सोना 3 महीने के निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि दिन के कारोबार के दौरान सोना और चांदी दोनों ही चमकीली धातुओं की कीमत में रिकवरी होता नजर आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा कारोबार तीन महीने के निचले स्तर 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर शुरू हुआ। हालांकि बाद में सोने की स्थिति में थोड़ी सी तेजी आई और इसकी कीमत 50,184 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इसी तरह चांदी के वायदा कारोबार में भी आज 113 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के कारण वायदा कारोबार में चांदी आज 52,715 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…