श्याम स्टील क्षमता विस्तार पर करेगी 2,500 करोड़ रुपये व्यय…

श्याम स्टील क्षमता विस्तार पर करेगी 2,500 करोड़ रुपये व्यय…

कोलकाता, 03 सितंबर। टीएमटी बार विनिर्माता कंपनी श्याम स्टील ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने क्षमता विस्तार पर पश्चिम बंगाल में वित्त वर्ष 2024-25 तक 2,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।

कोलकाता स्थित कंपनी श्याम स्टील के निदेशक ललित बेरीवाला ने कहा कि कंपनी अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को सात लाख टन से बढ़ाकर 13.5 लाख टन करने के लिए मौजूदा संयंत्रों का विस्तार करने के अलावा कुछ नए संयंत्र भी लगाएगी।

बेरीवाला ने कहा कि इस विस्तार योजना के तहत बंगाल के दुर्गापुर में अपने इस्पात संयंत्र में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा पुरुलिया के रघुनाथपुर में एक नए विनिर्माण संयंत्र के निर्माण पर भी कंपनी 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी उत्तर भारत के कई राज्यों में अपना खुदरा परिचालन करने की तैयारी कर रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…