पुलिस ने सुलझा ली अपहरण की गुत्थी नहीं हुआ था अपहरण…
पीड़िता को डरा धमका कर पैसे मांगने वाला युवक गिरफ्तार…
लखनऊ । संवाददाता, सरोजनी नगर पुलिस ने युवती का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने की घटना का अनावरण करते हुए ये साफ कर दिया है कि युवती का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने खुद अपनी सहेली के घर जाकर अपने परिजनों को फोन कर अपने अपहरण की बात कह कर 10 लाख रुपए इसलिए मांगे थे क्योंकि उसे प्रताड़ित करने वाला युवक चिल्लावा बदलि खेड़ा सरोजनी नगर का रहने वाला मोहम्मद दाऊद उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था । पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। महज़ 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने कथित अपहरण की घटना का पर्दाफाश करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद किया और उसके बयान के आधार पर उसे परेशान करने वाले दाऊद को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसकी जान पहचान दाऊद नाम के युवक से हो गई थी दाऊद उसे लेकर होटल गया था जहां उसने उसके साथ प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद उसका वीडियो बनाया और वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उससे पैसों की मांग कर रहा था । पुलिस के अनुसार पीड़िता ने दाऊद पर आरोप लगाया है कि पैसे न देने की स्थिति में दाऊद उसका वीडियो वायरल करने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था इसलिए उसने दाऊद की मांग पूरी करने के लिए खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी और उसने अपने मोबाइल से ही अपने परिवार वालों को फोन कर 10 लाख रुपए मांगे थे ताकि वो 10 लाख रुपए दाऊद को देकर उससे अपना पीछा छुड़ा सके। पुलिस ने कथित अपहरण की इस घटना का 24 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर उसे परेशान करने वाले दाऊद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…