राष्ट्रमंडल खेल जैसी प्रतियोगिता में नहीं खेल पाना निराशाजनक : नवजोत…
बेंगलुरू, 02 सितंबर। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिता में नहीं खेल पाना निराशाजनक था। वह कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाई थी। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी बर्मिंघम पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।
भारत की तरफ से 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी नवजोत ने यहां राष्ट्रीय शिविर से इतर कहा, ‘‘इस तरह से टीम को छोड़ना बेहद निराशाजनक था। इसे स्वीकार करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे पहले कभी किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने से नहीं चूकी थी इसलिए पहली बार अपने करियर में इस तरह की परिस्थिति से पार पाना मेरे लिए आसान नहीं था।’’
नवजोत को नॉटिंघम में अभ्यास शिविर के दौरान किए गए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे किसी तरह के खास लक्षण नहीं थे और मुझे उम्मीद थी कि मैं टीम के खेल गांव में पहुंचने तक उससे जुड़ जाऊंगी। मेरा प्रत्येक दिन परीक्षण किया गया और दुर्भाग्य से हर दिन परिणाम पॉजिटिव रहा।’’
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…