संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी की टीम यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्र पहुंची…
कीव,। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी की एक टीम यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के लिए पहुंची है। यूक्रेन की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ‘एनरहोतोम’ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
‘एनरहोतोम’ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की टीम जापोरिज्जिया संयंत्र पहुंच गई है। यूक्रेन और रूस के सुरक्षा बलों के बीच युद्ध से परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर खतरा मंडरा रहा है। बिगड़ते हालात के कारण इससे पहले संयंत्र के एक रिएक्टर को बंद कर दिया गया।
यूक्रेन और रूस के सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलाबारी के बीच आईएईए के निदेशक राफेल ग्रोसी के नेतृत्व में एक टीम रूस के कब्जे वाले संयंत्र का दौरा करने गई है।
यूक्रेन की कंपनी ‘एनरहोतोम’ ने कहा कि रूस की सेना की तरफ से गोलाबारी के कारण जापोरिज्जिया संयंत्र के एक रिएक्टर को बंद करना पड़ा और गोलाबारी से बिजली की बैकअप आपूर्ति भी बाधित हुई है। इसके साथ ही संयंत्र के एक रिएक्टर को डीजल जेनेरेटर से संचालित किया जा रहा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…