*सपने में भगवान दिखने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार*

*सपने में भगवान दिखने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार*

उन्नाव, 01 सितंबर। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने तीन युवकों को सपने में भगवान दिखने के बाद मंदिर बनवाने के नाम पर स्थानीय लोगों से पैसा वसूलने पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्नाव के मेहमूदपुर गांव के निवासी अशोक ने गांव वालों को बताया कि उसने सपने में देखा कि उसके खेत में जुताई के दौरान भगवान की मूर्तियां निकली हैं। अगले दिन जब वह खेत पर गया तो उसे रुद्राक्ष, चाबी, कुबेर, लक्ष्मी, सरस्वती और कछुआ की मूर्ति के अलावा सिक्के मिले। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन वस्तुओं को लेकर वह खेत में उसी स्थान पर मंदिर बनाने के लिये गांव वालों से चंदा भी जुटाने लगा। उसने इन मूर्तियों और सिक्कों को 500 साल पुराना बताकर गांव वालों से मंदिर बनाने के लिये मदद मांगी।

उसने गांव वालों को कहा कि भगवान ने उससे सपने में आकर मंदिर बनाने को कहा है। अपने बेटे रवि और एक अन्य सहयोगी विजय के साथ खेत में उसी स्थान पर बैठ कर न सिर्फ अशोक ने दो दिन में 35 हजार रुपये चंदा भी जुटा लिया बल्कि मंदिर का निर्माण भी शुरु कर दिया।

पुलिस ने जांच में पाया कि अशोक ने भगवान की जिन छोटी छोटी मूर्तियों को 500 साल पुरानी बताकर गांववालों से चंदा वसूलना शुरु किया था, वे उसने ई बाजार पर अमेजन से ऑनलाइन 169 रुपये में खरीदी थीं। सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।