सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट छह सितंबर से
नई दिल्ली, 01 सितंबर । भारत में जमीनी स्तर की शीर्ष प्रतियोगिताओं में से एक सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 61वें सत्र का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के ब्रेक के बाद छह सितंबर से यहां किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र का आयोजन 2019 में किया गया था जबकि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था।
एयर मार्शल के अनंतरमन ने प्रतियोगिता से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हमें खुशी है कि सीमित संसाधनों के बावजूद हम इतने लंबे समय से इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर रहे हैं। इस बार कोविड-19 के कारण दो साल के ब्रेक के बाद टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।’’
इस दौरान टूर्नामेंट की आधिकारिक किट, गेंद और ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।
टूर्नामेंट का आयोजन तीन वर्गों में किया जाएगा जिसमें सब जूनियर लड़के (अंडर-14), जूनियर लड़कियां (अंडर-17) और जूनियर लड़कों (अंडर-17) की स्पर्धाएं शामिल हैं। तीनों वर्ग में कुल मिलाकर 92 टीम हिस्सा लेंगी जिसमें जूनियर लड़कों के वर्ग में बांग्लादेश की एक टीम के रूप में अंतरराष्ट्रीय टीम भी मौजूद है।
यह टूर्नामेंट 13 अक्टूबर तक चलेगा। सब जूनियर लड़कों के वर्ग का फाइनल छह सितंबर, जूनियर लड़कियों के वर्ग का फाइनल 28 सितंबर और जूनियर लड़कों के वर्ग का फाइनल 13 अक्टूबर को होगा।
टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 23 लाख रुपये से अधिक है। जूनियर लड़कों तथा लड़कियों के वर्ग की विजेता टीम को साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि सब जूनियर लड़कों के वर्ग की विजेता टीम को ढाई लाख रुपये मिलेंगे।
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम को भी इनामी राशि मिलेगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ कोच और सर्वश्रेष्ठ स्कूल का भी चयन होगा। इसके अलावा प्रत्येक वर्ग से 25-25 खिलाड़ियों को एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जूनियर लड़कों और लड़कियों के वर्ग में चुने गए प्रत्येक खिलाड़ी को 25 हजार जबकि सब जूनियर लड़कों के वर्ग के चुने गए प्रत्येक खिलाड़ी को 15 हजार रुपये की राशि मिलेगी।
देश भर के स्कूलों की लगभग 30 हजार टीम के बीच हुए मुकाबलों के बीच टीमों ने अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई किया है। अंतिम चरण के मुकाबलों का आयोजन यहां चार स्थलों डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, सुब्रतो पार्क और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह छह सितंबर को होगा जिसका डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी फाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…