गणेश चतुर्थी के पर्व पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक के…

गणेश चतुर्थी के पर्व पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक के…

सहयोग से इंडियन आईडियल पब्लिक स्कूल में गणपति महोत्सव मनाया…

गणेश चतुर्थी के पर्व पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक के सहयोग से इंडियन आईडियल पब्लिक स्कूल में गणपति महोत्सव मनाया गया। बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश का जन्मदिन गणपति-महोत्सव के रूप में धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोटी बैंक संस्था के पदाधिकारियो ने संकटों एवम् मुश्‍किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश को याद किया गया।
संस्था की संस्थापक शालू अग्रवाल ने कहा कि गणेश जी की आराधना करने से बुद्धि, समृृद्धि एवम् असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों को भगवान गणेश के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को पेटीज, बूंदी के लड्डू, केला, बिस्कुट के पैकिट दिये गए। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे पंडित योगेश पचौरी संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,.शहजाद बैग,सूरज अग्रवाल,निखिल अग्रवाल,भावेश अग्रवाल,हेमा अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,कमलेश गौतम,लक्ष्मी अग्रवाल, बंटी सिद्दकी, गोपाल सिंह, नीरज शर्मा, प्रेमचंद, विजयनेन्द्र सिंह, नवाब मास्टर,रहीश अहमद,राजू गोला,शैलेन्द्र पचौरी,सराज सिद्धिक, रामदास, रविंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…