श्रीकांत त्यागी के परिजनों से मिलेगा सपा प्रतिनिधि मंडल…
अखिलेश यादव ने जारी की चिट्ठी…
नोएडा, 30 अगस्त। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा में श्रीकांत त्यागी के परिजनों से मुलाकात करेगा। उसको लेकर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने चिट्ठी जारी करवाई है। उत्तर प्रदेश के सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चिट्ठी जारी करते हुए जानकारी दी है। आगामी 2 सितंबर 2022 को समाजवादी पार्टी के 9 लोगों का प्रतिनिधिमंडल श्रीकांत त्यागी के परिजनों से मुलाकात करेगा।
इन 9 नेताओं को मिली जिम्मेदारी
नरेश उत्तम पटेल ने चिट्ठी जारी करते हुए बताया कि पूर्व मंत्री और विधायक शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर प्रमोद त्यागी, गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान, नोएडा के प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री भूषण त्यागी, गाजियाबाद के सेवाराम त्यागी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रवण कुमार त्यागी और मुजफ्फरनगर के रहने वाले दीपक त्यागी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए गए हैं।
इन मुद्दों को लेकर करेंगे मुलाकात
उन्होंने बताया कि यह सभी लोग 2 सितंबर को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में पहुंचेंगे और श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी से मुलाकात करेंगे। नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि नोएडा पुलिस और प्रशासन द्वारा 5 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक अनु त्यागी और उसके परिजनों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है और इनका उत्पीड़न किया गया है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रही है।
क्या है पूरा मामला
श्रीकांत त्यागी ने नोएडा के सेक्टर-93बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने यहां पर एक पौधा लगा दिया था। जिसके बाद दबंग नेता श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट की थी। इसका वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने आरोपी और दबंग नेता के खिलाफ फेस-2 कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार की दोपहर को महिला के साथ मारपीट की थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…