ईयू ने शस्त्र उत्पादन बढ़ाने, यूक्रेनी सेना के प्रशिक्षण पर चर्चा की…
प्राग, 30 अगस्त। यूरोपीय संघ (ईयू) के मंत्रियों ने मंगलवार को यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए हथियारों का उत्पादन, सैन्य प्रशिक्षण बढ़ाने तथा रूस पर भारी हर्जाना लगाने के तरीकों पर चर्चा की। यूक्रेन में फरवरी से रूस के हमलों के बाद छिड़ी जंग खत्म होती नहीं दिख रही है।
ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपने भंडार को कम कर रहे हैं। हम यूक्रेन को इतनी क्षमता प्रदान कर रहे हैं कि हमें अपने भंडार को फिर से भरना पड़ेगा।’’
वे इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि 27 सदस्यों वाला समूह यूरोप की धरती पर यूक्रेन के नये रंगरूटों को प्रशिक्षण में क्या भूमिका निभा सकता है। कई देश पहले ही द्विपक्षीय आधार पर सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं लेकिन कुछ को लगता है कि इन प्रयासों में ईयू की सामूहिक ताकत लगाना जरूरी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…