बीओआई ने फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन के खिलाफ एनसीएलटी का रुख किया…
नई दिल्ली, 30 अगस्त। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने कर्ज में डूबे फ्चूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड (एफएलएफएल) के खिलाफ एनसीएलटी का रुख किया है।
बीओआई ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के सामने एफएलएफएल खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए एक याचिका दायर की है।
एफएलएफएल ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ने एनसीएलटी के समक्ष दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता की धारा सात के तहत दायर याचिका की गई है।
एफएलएफएल ने कहा, ‘‘कंपनी उपरोक्त मामले में कानूनी सलाह ले रही है।’’
एफएलफएल पहले ही दो अन्य दिवाला याचिकाओं का सामना कर रही है। पहली याचिका वित्तीय लेनदार कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड ने दायर की है, जिसमें 451.98 करोड़ रुपये की राशि के चूक का दावा किया गया है।
दूसरी याचिका एक परिचालन लेनदार लोटस लाइफस्पेस एलएलपी ने दायर की है। इसमें 150.37 करोड़ रुपये की चूक का दावा किया गया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…