फेड चेयरमैन के बयान से लुढ़के दुनिया भर के शेयर बाजार, घरेलू निवेशकों के 3.97 लाख करोड़ रुपये डूबे…
नई दिल्ली, 29 अगस्त। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल के एक बयान से आज दुनियाभर में शेयर बाजार धराशायी हो गए। दरअसल पॉवेल ने कहा था कि महंगाई पर नियंत्रण आने तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इससे घरेलू शेयर बाजार भी उछूता नहीं रहा और शुरुआती कारोबार के दौरान आई इस गिरावट से निवेशकों के कुछ मिनटों में ही 3.97 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार के दोनों प्रमुख शेयर सूवकांक करीब 2 फीसदी तक टूट गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,220.76 अंक लुढ़कर 57,613.11 के स्तर पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 355 अंक गिरकर 17,203.90 पर आ गया। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबारी में आई इस गिरावट से कुछ मिनटों में ही निवेशकों के 3.97 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के बाद बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) घटकर 272.98 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले हफ्ते 276.96 लाख करोड़ रुपये था। फेड चेयरमैन ने एक बयान में कहा था कि महंगाई को काबू में करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा। पॉवेल के बयान के बाद पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार में 3 फीसदी तक गिरावट आई थी। आज भी इस बयान का असर वैश्विक शेयर बाजारों पर दिखा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…