फिल्म पठान से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म पठान से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक रिलीज

 

मुंबई, 25 अगस्त । बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म पठान से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यशराज बैनर तले सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। ‘पठान’ से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘पठान’ से अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में जॉन अब्राहम बम के धमाके और फायर के बीच में सुपर स्लीक अवतार में नजर आ रहे हैं। हाथ में बंदूक थामे जॉन अब्राहम इस पोस्टर में बहुत ही धांसू लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को जॉन ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है।इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए जॉन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपने एक्शन को अब बोलने दूंगा। यशराज के 50 सालों के साथ पठान का सेलिब्रेशन, आपकी बिग स्क्रीन पर 2023 में’। सिद्धार्थ आनंद ने बताया, “जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन यदि हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए। जब विलेन खतरनाक हो, तभी हीरो और विलेन के बीच की टकराव शानदार हो सकती है। यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होगी! हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते थे’।फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…