लखनऊ से बिजनौर पेशी पर गया अपराधी शाहजहांपुर से हुआ फरार…
पुलिस कस्टडी से फरार हुए अपराधी के खिलाफ दर्ज है 28 मुकदमे…
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ जेल में बंद दुर्दांत अपराधी आदित्य राणा लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर में पुलिस को चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। सीओ सिटी शाहजहांपुर अखंड प्रताप सिंह के अनुसार शाहजहांपुर जनपद से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अपराधी आदित्य राणा लखनऊ जेल में बन्द था और उसे बिजनौर में दर्ज मुकदमों के संबंध में न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस के द्वारा बिजनौर ले जाया गया था । बिजनौर न्यायालय में पेशी के बाद शातिर अपराधी आदित्य राणा को पुलिस कस्टडी में लेकर बिजनौर से लखनऊ वापस जेल ले जाया जा रहा था तभी शाहजहांपुर में थाना क्षेत्र में एक होटल पर खाना खाने के लिए रुकी पुलिस टीम को चकमा देकर शातिर अपराधी आदित्य राणा फरार हो गया। सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह के अनुसार पुलिस कस्टडी से फरार हुए शातिर अपराधी आदित्य राणा के खिलाफ 28 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं उन्होंने कहा की खाना खाने के दौरान निगरानी में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने वाले शातिर अपराधी आदित्य राणा की फरारी के संबंध में शाहजहांपुर के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच संबंधित जनपद की पुलिस के द्वारा की जाएगी। बताया जा रहा है कि खाना खाने के लिए यूपी पुलिस की टीम के साथ मौजूद आदित्य राणा होटल पर खाना खाने के दौरान शौचालय जाने की बात कह कर गया था और वापस नहीं आया । शातिर अपराधी आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से कैसे फरार हो गया ये भी एक बड़ा सवाल है । सूत्रों के अनुसार आदित्य राणा को जब लखनऊ जेल से लेकर पुलिस बिजनौर के लिए निकली थी तब उसके पीछे शातिर अपराधी आदित्य राणा के हमदर्द चल रहे थे। सूत्र बता रहे हैं आदित्य राणा की फरारी में उसका अपराधों का नेटवर्क लगा हुआ था जिसने मौका पाते ही शाहजहांपुर से अपने साथी आदित्य राणा को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर लिया। दावा किया जा रहा है कि शाहजहांपुर जनपद में पुलिस कस्टडी से फरार हुए शातिर अपराधी आदित्य राणा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से भागने वाला शातिर अपराधी आदित्य किराना जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा। शाहजहांपुर जनपद में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ लखनऊ जेल का कैदी आदित्य राणा जिला बिजनौर का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…