आईबीएसएफ विश्व जूनियर स्नूकर में भारत को दोहरी सफलता

आईबीएसएफ विश्व जूनियर स्नूकर में भारत को दोहरी सफलता

 

नयी दिल्ली, 24 अगस्त । भारत की अनुपमा रामचंद्रन और कीर्तना पंडियान ने रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रही आईबीएसएफ विश्व जूनियर स्नूकर चैम्पियनशिप के अंडर 21 महिला वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। रामचंद्रन को फाइनल में थाईलैंड की पंचाया चानोइ ने 4.1 से हराया। वहीं चानोइ से 3.0 से हारी पंडियान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…