बाढ़: पाकिस्तान ने अघोषित आपातकाल से निपटने के लिए मांगी विश्विक सहायता
इस्लामाबाद, 24 अगस्त । पाकिस्तान ने बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक वीडियो संदेश में कहा,“मौजूदा राहत अभियान में 80 अरब रुपये की जरूरत है और नुकसान से उबरने के साथ-साथ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए भी सैकड़ों अरबों रुपये की जरूरत है। पाकिस्तान में जुलाई से अब तक आई भारी बाढ़ में कम से कम 830 लोगों की जान जा चुकी है, ऐसे में सरकार ने मंगलवार को एक अंतरराष्ट्रीय अपील शुरू करने का फैसला किया जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए धन की मांग की गई। समाचारपत्र ‘डान’ की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक यह निर्णय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा पाकिस्तान में बाढ़ आपातकाल पर तत्काल ब्रीफिंग के दौरान किया गया, जिसे बाढ़ से हुए नुकसान का पुनर्मूल्यांकन करने और विकास भागीदारों तथा दानदाताओं को संकट की भयावहता से अवगत कराने के लिए बुलाया गया था। असामान्य मानसूनी बारिश के कारण हुई तबाही को कम करने के लिए सहायता के लिए बाहर की ओर देखने के अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्र से बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने की भी अपील की क्योंकि सरकार को बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सैकड़ों अरबों रुपयों की आवश्यकता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…