उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आठ दिवसीय प्री थल सेना शिविर -का शुभारंभ…

उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आठ दिवसीय प्री थल सेना शिविर -का शुभारंभ…

आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में आठ दिवसीय प्री थल सेना शिविर – I का शुभारंभ हिमगिरि (पी जी) कॉलेज, लंढौरा में किया गया । कैंप में प्रतिभाग करने हेतु बटालियन के 441 कैडेट्स व प्री थल सेना शिविर में प्रतिभाग करने हेतु आए उत्तराखंड राज्य के 92 कैडेट्स पहुंचे हैं । शिविर का शुभारंभ रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, सेना मेडल द्वारा किया गया, अपने संबोधन में कमांडर द्वारा कैडेट्स को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया गया व इस शिविर को उनके जीवन में मार्गदर्शक होना बताया गया । ग्रुप कमांडर द्वारा बताया गया कि कैडेट्स को इस कैंप में ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडीऑफअस व हेल्थ एंड हाइजीन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी व थल सेना कैम्प, नई दिल्ली हेतु उनका चयन किया जाएगा । कोरोना महामारी के उपरांत यह एनसीसी द्वारा आयोजित दिन रात का प्रथम कैंप है व इस कैम्प में कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक रूप से जांचा परखा जाएगा । इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से आए हुए कैडेट्स का कैम्प में स्वागत किया गया व आगामी दिनों में उन्हें कठिन ट्रेनिंग हेतु तैयार रहने के लिए बताया गया । इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल टीबी सिंह, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन (डॉ) गौतम वीर, लेफ्टिनेंट अपर्णा, लेफ्टिनेंट रविंदर, लेफ्टिनेंट अश्वनी, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, मीनाक्षी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे ।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…