क्लाइमेट चेंज से बच्चों में टेंशन बना रहा नशे का रोगी… ज्योति बाबा…

क्लाइमेट चेंज से बच्चों में टेंशन बना रहा नशे का रोगी… ज्योति बाबा…

नशा बच्चों की मनोदशा को कर रहा विकृत.. ज्योति बाबा…

गुटखा में निकोटिन और टार की मात्रा से बन रहा युवा कैंसर रोगी… ज्योति बाबा…

जलवायु संकट, कुपोषण और हुक्का बार युवाओं को कर रहे बेकार…ज्योति बाबा…

कानपुर । विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों में भी यह बात कही गई है कि हर साल करीब 1.5 करोड़ बच्चे समय से पहले ही जन्म ले लेते हैं तो वही दो करोड नवजात बच्चों का वजन जन्म के समय सामान्य से कम रहता है ऐसे में यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि मानव के बढ़ते लालच और नशे की लत ने पर्यावरण की समस्या व नशाखोरी को जन्म दिया है और अब जिसका दुष्परिणाम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा,कुपोषण और क्लाइमेट चेंज के प्रति जनचेतना हेतु आयोजित नशा मुक्त तिरंगा मानव श्रंखला के बाद हुई हुई सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि आज देश में कुपोषण चरम पर है ऐसे में बढ़ता जलवायु संकट कुपोषण की समस्या को कई गुना बढ़ा कर नशाखोरी का द्वार दिखा रहा है जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर ही होगा कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं जब वही नशे के रोग समेत गंभीर बीमारियों का सामना करने को मजबूर होंगे तो फिर देश को अगले 25 वर्षों में हम कैसे विकसित राष्ट्र बना पाएंगे ज्योति बाबा ने आगे बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में तंबाकू के घटक निकोटीन और टार की मात्रा की जांच के लिए अभी तक तंबाकू परीक्षण प्रयोगशाला कई बार घोषणाओं के बावजूद नहीं बन पाई है परिणाम स्वरूप तंबाकू उत्पादक बेलगाम हो रहे हैं जिससे हर वर्ष पचास लाख से ज्यादा बच्चे मुख कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं मिडास ग्रुप के डायरेक्टर उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि बढ़ती नशाखोरी प्रदूषण व कुपोषण से सबक न लिया तो वह दिन दूर नहीं जब मानव नित नए वायरस की चपेट में फंसेगा और जिसका कोई इलाज वर्तमान सरकारों के पास नहीं होगा। उपाध्यक्ष अंजू सिंह एवं मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों के बच्चे बढ़ती नशाखोरी,कुपोषण और जलवायु संकट के गंभीर प्रभाव का सामना कर रहे हैं आर आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज बच्चे डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं जिसका सीधा असर ना केवल उनके शरीर पर बल्कि मन पर भी पड़ रहा है यही वजह है कि बच्चे मानसिक अवसाद मोटापे के शिकार होकर नशे की अंधी गलियों में जा रहे हैं हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक पियूष रंजन मिश्रा ने कहा कि निश्चय कर लीजिए कि आप अपने मन को मन की मनोदशा से अब और ग्रस्त नहीं होने देंगे उसी क्षण से नशा से आप कोसो दूर हो जाएंगे, अन्य प्रमुख क्रांतिकारी चंद्रपाल सिंह (दद्दू बाबा) राजेश सचान बद्री नारायण तिवारी इत्यादि थे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…