बाजार में पहले दिन ही जबरदस्त बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 664 अंक तक लुढ़का

बाजार में पहले दिन ही जबरदस्त बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 664 अंक तक लुढ़का

 

नई दिल्ली, 22 अगस्त । लगातार 5 सप्ताह तक तेजी बनाए रखने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव में लगातार गिरकर कारोबार कर रहे हैं। मुनाफावसूली के कारण हो रही बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में अभी तक 1 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है।

शुरुआती कारोबार में ऑटो, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ है। बाजार के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी और टाटा कंस्ट्रक्शन के शेयरों में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, डिवीज लेबोरेट्री, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 285.07 अंक की कमजोरी के साथ 59,361.08 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेज बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया। खरीदारों ने सुबह 10 बजे के करीब एक बार बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था सेंसेक्स मामूली रूप से सुधरने के बाद दोबारा गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद 11:15 बजे सेंसेक्स 664.75 अंक की कमजोरी के साथ 58,981.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 75.55 अंक टूट कर 17,682.90 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी तेजी के साथ लुढ़कता चला गया। बाजार को संभालने की कोशिश में हुई खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 45 मिनट के कारोबार के बाद निफ्टी की स्थिति में कुछ देर के लिए सुधार होता हुआ नजर आया। थोड़ी ही देर बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवालों का कब्जा हो गया और निफ्टी दोबारा नीचे गिरने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद 11:15 बजे निफ्टी 205.30 अंक की गिरावट के साथ 17,553.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 284.01 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,362.14 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 108.30 अंक यानी 0.61 प्रतिशत टूटकर 17,676.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 651.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,646.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 198.05 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 17,758.45 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…