एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान और पूजा हेगड़े

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान और पूजा हेगड़े

 

मुंबई, 20 अगस्त । आगामी फिल्म भाईजान को लेकर चर्चा में बने हुए अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े को शनिवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों भाईजान के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी करके लौटे हैं। इससे एक दिन पहले सलमान ने लेह से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था।

बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर भाईजान रख दिया गया है। हालांकि, इसकी आधाकारिक पुष्टि अभी भी नहीं हो सकी है। फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज भी अहम भूमिका में होगी। इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे । भाईजान एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…