वॉकहार्ट अपने अमेरिकी संयंत्र को करेगी बंद, साझेदारों के साथ किया गठजोड़
नई दिल्ली, 20 अगस्त । भारतीय दवा फर्म वॉकहार्ट ने शनिवार को कहा कि उसने अमेरिकी बाजार में अपने कारोबार पुनर्गठन के तहत कई साझेदारों के साथ मिलकर उत्पाद पेश करने के लिए गठजोड़ किया है।
मुंबई स्थित वॉकहार्ट ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह अमेरिका के इलिनॉय स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र से सभी कर्मचारियों को चरणबद्ध ढंग से हटाने की प्रक्रिया में है।
कंपनी ने कहा कि अमेरिकी अनुषंगी से जुड़े सभी कर्मचारियों को वहां के नियमों का पालन करते हुए उत्पादन गतिविधियों से मुक्त किया जा रहा है। अब कंपनी अमेरिकी बाजार में अपने उत्पादों को कई साझेदारों के साथ गठजोड़ में पेश करेगी।
उसने कहा कि यह नई व्यवस्था कंपनी के हित में है क्योंकि इससे विनिर्माण एवं गुणवत्ता प्रबंधन से जुड़ी लागत बचेगी और कंपनी अमेरिकी बाजार में अपने उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ाने पर पूरी तरह ध्यान दे पाएगी।
वॉकहार्ट का इलिनॉय संयंत्र कई खामियों की वजह से अमेरिकी औषधि एजेंसी की निगाह में बना हुआ था। कंपनी ने कहा कि वह इस संयंत्र में उत्पादन कार्य को रोकने जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…