अमेज़न डॉट इन की ‘होम शॉपिंग स्प्री’ की घोषणा…
नई दिल्ली,। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेज़न डॉट इन ने आज से 22 अगस्त तक होम शॉपिंग स्प्री की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मौजूदा सीजन से जुड़ी सभी जरूरी चीजों को एक ही स्थान पर लेकर आया है। यहां ग्राहक 22 अगस्त 2022 तक होम एंड किचन अप्लायंसेस से लेकर वाटर प्यूरीफायर और गीजर, पेस्ट कंट्रोल प्रोडक्ट, कुकवेयर एंड डाइनिंग, फर्नीचर, होम इंप्रूवमेंट, स्पोर्ट और ऑटोमोबाइल इक्विपमेंट आदि सहित घरेलू जरूरत की वस्तुओं पर कई ऑफ़र और डील्स का लाभ उठा सकते हैं।
इसके साथ ही, ग्राहकों को यूरेका फोर्ब्स, विप्रो, पिजन, लिवगार्ड, द स्लीप कंपनी, ड्यूरोफ्लेक्स, स्लीपी हेड, फिलिप्स, लिवप्योर, रॉयल एनफील्ड, सोलिमो, वेगा, स्टीलबर्ड जैसे कुछ ब्रांडों के प्रोडक्ट पर बचत करने का मौका भी मिल रहा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…