पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 289 रन बनाए

पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 289 रन बनाए

 

लंदन (लॉर्डस), 19 अगस्त । कप्तान डीन एल्गर और सरेल इरवी के बीच 85 रनों की साझेदारी की बदौलत यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन 124 रनों की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड को केवल 45 ओवर में 165 रनों पर समेट दिया था, जहां गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट झटके। हालांकि, दूसरे गेंदबाज नॉर्टजे ने 3 विकेट हासिल किए थे।

दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट की पहली पारी खेलते हुए 77 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। टीम की शुरूआत शानदार रही। कप्तान डीन एल्गर और सरेल इरवी के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, कप्तान गेंदबाज जेम्स एंडरसन के की गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 विकेट झटके, जिसमें पहला विकेट इरवी का था। इरवी ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। बल्लेबाज ने 146 गेंदों पर 73 रन बनाए। वहीं, मध्य क्रम के बल्लेबाज मार्को जेनसेन और केशव महाराज ने भी शानदार बल्लेबाजी की। जेनसेन 57 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, महाराज (41) बल्लेबाज स्टोक्स के ओवर में मैटी पॉटस को कैच थमा बैठे। कैगिसो रवाडा भी 3 रन के साथ तीसरे दिन की शुरूआत करेंगे। टीम ने 289 रन बनाए और 124 रन की बढ़त ले ली है।

इससे पहले इंग्लैंड टीम की पारी की शुरूआत कमजोर रही। टीम ने 100 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, टीम के तीसरे बल्लेबाज ओली पोप ने शानदार पारी खेली। उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण 73 रन जोड़े। साथ ही कप्तान बेन स्टोक्स (20), ब्रॉड (15) और जैक लीच (15) ने टीम में 45 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका और गेंदबाजों की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।

संक्षिप्त स्कोर :

इंग्लैंड पहली पारी : 165/10 (ओली रॉबिन्सन 73, कैगिसो रबाडा 5/52, एनरिक नॉर्टजे 3/63)।

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी : 77 ओवर में 289/7 (डीन एल्गर 47, सरेल इरवी 73, मार्को जानसेन 41 नाबाद, केशव महाराज 41)।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…