रिटेल सेक्टर में अंबानी को मिलेगी दमानी से चुनौती, डी-मार्ट स्टोर्स की संख्या 5 गुना बढ़ाने का फैसला…

रिटेल सेक्टर में अंबानी को मिलेगी दमानी से चुनौती, डी-मार्ट स्टोर्स की संख्या 5 गुना बढ़ाने का फैसला…

नई दिल्ली, 18 अगस्त। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल को अब कड़ी टक्कर मिलने वाली है। डी-मार्ट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी ने रिलायंस रिटेल को चुनौती देने के लिए डी-मार्ट स्टोर की संख्या 5 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। मौजूदा समय में देश के अलग-अलग हिस्से में डी-मार्ट के 284 स्टोर काम कर रहे हैं। डी-मार्ट की पैरंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने अब इनकी संख्या बढ़ाकर 1500 करने की योजना बनाई है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ नवील नोरोन्हा के मुताबिक अपना व्यवसाय बढ़ाने के इरादे से एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने डी-मार्ट स्टोर्स की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी का इरादा रिटेल सेक्टर में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने का भी है। फिलहाल रिटेल सेक्टर में डी-मार्ट स्टोर्स बाजार हिस्सेदारी के मामले में चौथे स्थान पर है। अगर इसके स्टोर्स की संख्या पांच गुना की जाती है, तो डी-मार्ट आसानी से रिलायंस रिटेल को टक्कर देने की स्थिति में आ जाएगा।

रिटेल सेक्टर में डी-मार्ट अपने ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट देने के लिए मशहूर है। लगभग हर प्रोडक्ट पर शानदार छूट देने के कारण ग्राहकों के मन में डी-मार्ट के प्रति एक रुझान भी बना हुआ है। कंपनी के सीईओ नवील नोरोन्हा का मानना है कि भारतीय बाजार का अभी लगातार विस्तार हो रहा है और यहां ग्रोथ की काफी अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए बड़ी कंपनियों को चिंता किए बगैर अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए। यही काम करने में फिलहाल एवेन्यू सुपरमार्ट्स लगा हुआ है।

नवील नोरोन्हा का दावा है कि देश की आबादी में मध्य आयवर्गीय लोगों की संख्या करीब 50 प्रतिशत हो चुकी है। आबादी का ये हिस्सा डिस्काउंट शॉपिंग से काफी प्रभावित होता है। ऐसे में डी-मार्ट स्टोर्स के लिए आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं बनी हुई हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…