सूडान में बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में 77 लोगों की मौत…
काहिरा, 18 अगस्त। सूडान में बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूडान की राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल जलिल अब्दुल रहीम ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं में 77 लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि उत्तर कोर्डोफन, दक्षिण कोर्डोफन, जज़ीरा, दक्षिण डारफर, और रिवल नाइल सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय संबंधी कार्यालय ने सोमवार को बताया कि पूर्वी सूडान और कोर्डोफन राज्यों में बाढ़ से 1,36,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है, क्योंकि भारी बारिश अब भी जारी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…