पालतू कुत्ते को लात से मारने पर कारोबारी का सिर फोड़ा

पालतू कुत्ते को लात से मारने पर कारोबारी का सिर फोड़ा

नई दिल्ली, 18 अगस्त। शाहदरा की गीता कॉलोनी में बुधवार रात एक कारोबारी को पड़ोसी के पालतू कुत्ते को लात से मारना भारी पड़ गया। पड़ोसी पिता-पुत्र ने कारोबारी की पिटाई की और बल्ले से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घायल कारोबारी 49 वर्षीय ललित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित ललित परिवार के साथ गीता कॉलोनी में रहते हैं। वह गांधी नगर में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनके घुटनों में दर्द रहता है। बुधवार रात 11:30 बजे वह भोजन के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। खुद को संभालने के लिए उन्होंने हाथ में लोहे की पाइप ले रखी थी। वह टहलते हुए पड़ोसी कपिल के घर के सामने पहुंचे तभी उसका जर्मन शेफर्ड कुत्ता उन पर झपट पड़ा। ललित ने कुत्ते को लात से मारकर खुद को बचाया और वहां से आगे जाने की कोशिश करने लगे। तभी आवाज सुनकर कपिल और उसका बेटा बाहर आ गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी। कपिल के बेटे ने बल्ले से मारा तो उनका सिर फूट गया। ललित जमीर पर गिर गए। शोर सुनकर ललित की मां पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ललित को उपचार के लिए एसडीएन अस्पताल लेकर गई।