नोर्थ जोन अंतरराज्यीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की घोषणा…

नोर्थ जोन अंतरराज्यीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की घोषणा…

जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान बैडमिन्टन संघ ने जम्मू में होने वाली अंतरराज्यीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए राजस्थान बैडमिन्टन की 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। राजस्थान बैडमिन्टन संघ के सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि बीकानेर में 2 से 7 अगस्त तक सम्पन्न राज्य रैकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता के आधार पर राज्य चयन समिति ने राजस्थान बैडमिन्टन टीम का चयन किया है। इसमें 24 सदस्य शामिल किये गये है, जो जम्मू में 8 से 11 सितम्बर तक आयोजित अन्तरराज्यीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में आठ राज्यों की टीम भाग लेगी। राजस्थान बैडमिन्टन टीम का मैनेजर दौसा जिला संघ के सचिव चन्द्रेश शर्मा एवं महिला मैनेजर मन्जू शर्मा को बनाया गया है। टीम के कोच की जिम्मेदारी यादवेन्द्र सिंह को दी गई है। टीम में प्रणय कट्टा, हिमांशु खटाणा, मनीष फोगट, कार्तिक जैन, राज शुक्ला, साक्षाी फोगट, योषिता माथुर, प्रज्ञा कटारा, सुहासी वर्मा (जयपुर) वहीं हर्ष चपलोत (उदयपुर), शुभम पटेल (अलवर), आदित्य राजोरिया, मुरली शर्मा, सीमा शर्मा, काजमिन खान, भावना शर्मा, सुमन शर्मा (टोंक), सना काजला (जयपुर) एवं काव्या स्वामी (बीकानेर) को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया है। राजस्थान टीम 6 सितम्बर को जयपुर से जम्मू के लिये रवाना होगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…