मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार में कमजोरी का रुख…
नई दिल्ली, 18 अगस्त। पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी तेजी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में नरमी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मुनाफावसूली के चक्कर में हो रही बिकवाली के कारण बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से ही गिरावट का रुख बना हुआ है।
आज के शुरुआती कारोबार में आईटी, फार्मास्यूटिकल, ऑयल एंड गैस, हेल्थ केयर और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार दबाव बना हुआ है। शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंस्ट्रक्शन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में लिवाली के सपोर्ट से तेजी का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज, ओएनजीसी, सन फार्मास्यूटिकल्स, विप्रो और सिप्ला के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 179.94 अंक की गिरावट के साथ 60,080.19 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कारोबार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 291 अंक की कमजोरी के साथ 59,969.08 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारों ने बाजार को संभालने के लिए तेजी से लिवाली की शुरुआत की।
इस लिवाली के सपोर्ट से 10 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स निचले स्तर से रिकवरी करके 27 अंक की बढ़ोतरी के साथ 60,287.13 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव करने के कारण सेंसेक्स में गिरावट आने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 134.46 अंक की कमजोरी के साथ 60,125.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 45.60 अंक की गिरावट के साथ 17,898.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी में भी बाजार में जारी तेज बिकवाली के कारण गिरावट का रुख बना। थोड़ी ही देर में ये सूचकांक लुढ़क कर 17,863.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने तेज खरीदारी की शुरुआत कर दी, जिससे निफ्टी की चाल में भी तेजी आने लगी।
खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी ने निचले स्तर से रिकवरी करके 10.40 अंक की तेजी के साथ 17,954.65 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में गिरावट का रुख बन गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 39.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,904.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी आज घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 181.17 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,078.96 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 45.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,898 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 417.92 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,260.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 119 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,944.25 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…