मुंबई में पीएनजी 6 रुपये और सीएनजी 4 रुपये हुई सस्ती

मुंबई में पीएनजी 6 रुपये और सीएनजी 4 रुपये हुई सस्ती

 

मुंबई/नई दिल्ली, 17 अगस्त । देश की आर्थिक राजधानी मंबई के लोगों को महंगाई के र्मोचे पर बड़ी राहत मिली है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबईवासियों को दोहरी राहत दी है। एमजीएल ने पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और ऑटोमोबाइल फ्यूल कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम में कटौती का ऐलान किया है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।

महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक मुंबई में पीएनजी के दाम में 4 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एसीएम) और सीएनजी के भाव में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद मुंबईवासियों को अब पीएनजी 48.50 रुपये प्रति एससीएम और सीएनजी 80 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर मिलेगी। दरअसल, आम लोगों को यह राहत सरकार के घरेलू उत्पादित नेचुरल गैस का आवंटन बढ़ाने की वजह से मिली है।

उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में आम लोगों फिलहाल पीएनजी और सीएनजी की कीमत में कटौती की कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली में सीएनजी का दाम 75.61 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह पीएनजी का भाव दिल्ली में 45.86 रुपये प्रति एससीएम है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…