उर्फी जावेद ने जताया मुंबई पुलिस का आभार…

उर्फी जावेद ने जताया मुंबई पुलिस का आभार…

मुंबई, 17 अगस्त। अपने फैशन सेन्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद ने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर मुंबई पुलिस के प्रति आभार जताया है।दरअसल उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्हें परेशान करने वाले एक शख्स की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘गुड न्यूज! मेरे साथ छेड़छाड़ करने वाला यह शख्स आखिरकार सलाखों के पीछे है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मुंबई पुलिस।’

उर्फी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि ‘एक व्यक्ति उन्हें ब्लैकमेल करने के साथ ही उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग भी कर रहा है। उर्फी ने उल्लेख किया था कि यह पंजाब इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है। इतना ही नहीं उर्फी ने अपनी पोस्ट में पुलिस की लापरवाही की व्याख्या करते हुए लिखा था, ‘मैंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन 14 दिन बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। मैं बेहद निराश हूं। मैंने मुंबई पुलिस के बारे में कई अच्छी बातें सुन रखी हैं, लेकिन इस आदमी के प्रति उनका रवैया अजीब है।’ उर्फी ने उस शख्स की तस्वीर और कुछ वाट्सएप्प चैट भी शेयर किये थे। लेकिन अब उर्फी उस शख्स की गिरफ्तारी से खुश हैं और राहत महसूस कर रही हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…