उत्तर कोरिया की बढ़ती आक्रामकता के बीच अगले सप्ताह सैन्य अभ्यास करेंगे अमेरिका और दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया की बढ़ती आक्रामकता के बीच अगले सप्ताह सैन्य अभ्यास करेंगे अमेरिका और दक्षिण कोरिया

 

सियोल, 16 अगस्त । उत्तर कोरिया की बढ़ती आक्रामकता के बीच दक्षिण कोरिया और अमेरिका अगले सप्ताह सैन्य अभ्यास करेंगे। यह हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच सबसे व्यापक संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा। दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है और वह दक्षिण कोरिया व अमेरिका को धमकी देता रहा है।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास 22 अगस्त को शुरू होगा और एक सितंबर तक चलेगा। सैन्य अभ्यास को ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ नाम दिया गया है। इस दौरान लड़ाकू विमानों, युद्धपोतों, टैंकों से अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास में हजारों सैनिकों के हिस्सा लेने की संभावना है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की नौसेनाओं ने 8 से 14 अगस्त के बीच हवाई के तट पर अभ्यास किया। मंत्रालय ने बताया कि इसका मकसद उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…