ढाका में रेस्तरां में आग लगने से छह लोगों की मौत

ढाका में रेस्तरां में आग लगने से छह लोगों की मौत

 

ढाका, 16 अगस्त । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्तरां और एक प्लास्टिक कारखाने में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। ‘बीडीन्यूज 24’ ने अग्निशमन सेवा के सहायक निदेशक शाहजहां सिकदर के हवाले से बताया कि पुराने ढाका के चौकबाजार इलाके में रेस्तरां और प्लास्टिक कारखाना एक ही इमारत में स्थित है, जहां से सोमवार को छह शव निकाले गये।

अग्निशमन सेवा के उप सहायक निदेशक बजरूल राशिद ने बताया कि श्रमित (रेस्तरां के) रात्रि ड्यूटी पूरी करने के बाद प्रथम तल पर सो रहे थे, उसी बीच रात करीब 12 बजे रेस्तरां में आग लग गयी जो प्लास्टिक कारखाने तक फैल गयी। अग्निशमन सेवा के अधिकारी अनवारूल इस्लाम ने कहा, ‘‘हमें इमारत के अंदर से छह शव मिले हैं।’’ ‘डेली स्टार बांग्लादेश’ की खबर के अनुसार सोमवार को हुई इस घटना में जिन व्यक्तियों की मौत हुई है, वे बारीसाल होटल एवं रेस्तरां के श्रमिक थे। यह रेस्तरां इस इमारत के भूतल पर स्थित है। चौकबाजार थाने के प्रभारी अब्दुल कैयूम ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार तड़के रेस्तरां के मालिक फकरूद्दीन को हिरासत में ले लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…