हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…
दरियाबाद(बाराबंकी)। स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ को जनपदवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।सरकारी और निजी सभी संस्थाओं में राष्ट्रप्रेम से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।जगह जगह युवाओं का जत्था देश प्रेम के गीतों पर झूमता नजर आ रहा था।हाथों में तिरंगा और होठों पर मां भारती के जयघोष के साथ तिरंगा यात्रायें निकाली गयीं ।शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला देशभक्ति की अलौकिक छटा बिखेर रही थी।विकास खण्ड दरियाबाद के मथुरा नगर स्थित हरिप्रसाद वर्मा इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबन्धक और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रसाद वर्मा ने किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान मथुरा नगर सत्यवान वर्मा,प्रधानाचार्य आरती सिंह,आनन्द वर्मा समेत तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से जुड़ी मनोहारी झांकियां निकालीं।प्राथमिक विद्यालय मीननगर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि देश भक्ति को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करके ही राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों का सपना राष्ट्र प्रेम को अपनाकर ही साकार किया जा सकता है।उन्होंने प्रधानाध्यापिका क्रांति देवी और अध्यापक आकाश शुक्ला के प्रयासों की सराहना की।बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय उपस्थित रहे।कम्पोजिट विद्यालय सीवां में ध्वजारोहण किया गया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अध्यापकों ने राष्ट्र भक्ति से जुड़े प्रसंगों को साझा किया।इस मौके पर अध्यापक मनोज कुमार,रमा निवास तिवारी, श्रीकांत मौर्य, सुजीत कुमार, दीपेन्द्र प्रताप सिंह अनुचर कृष्ण कुमारी समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।लालबहादुर शास्त्री इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…