अक्षय कुमार और महेश बाबू समेत इन सेलेब्स ने ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन में लिया हिस्सा

अक्षय कुमार और महेश बाबू समेत इन सेलेब्स ने ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन में लिया हिस्सा

 

मुंबई, 13 अगस्त । आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए हर घर तिरंगा कैंपेन में देश के साथ-साथ फिल्म जगत भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं और आजादी के 75वें साल का जश्न मनाते दिख रहे हैं। रक्षा बंधन स्टार अक्षय कुमार से लेकर साउथ की हिट फैक्टरी मशीन कहे जाने वाले महेश बाबू तक कई बड़े स्टार्स इस अभियान को सपोर्ट कर रहे हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म रक्षा बंधन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए तिरंगा की तस्वीर लगाई और लिखा, ‘आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से शान से #हर घर तिरंगा लहराने का वक्त आ गया है।’

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने कैंपेन को सपोर्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हमारा तिरंगा… हमारा गर्व। आइए संकल्प लें कि हम अपने तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखेंगे, 13 से 15 अगस्त 2022 #हर घर तिरंगा।’

रॉकेट्री स्टार आर माधवन ने भी कैंपेन को लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘जैसे ही हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमें उन लोगों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारे ध्वज को ऊंचा रखने के लिए अपनी जान दे दी। उनकी यादों को जीवित रखने के लिए, आइए अपने तिरंगे को घर ले आएं और 13-15 अगस्त तक इसे गर्व से लहराएं।’

मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल ने कैंपेन को सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगे के आह्वान का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नागरिकों के साथ इक्ट्ठा हुआ। यह महोत्सव साहस लाए और हमें ढेर सारी देशभक्ति के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।’

इनके अलावा कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता राजकुमार राव ने भी हर घर तिरंगा कैंपेन में हिस्सा लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…