पुनेरी पलटन को उनका पहला पीकेएल खिताब जिताने के लिये तैयार हूं : फ़ाज़िल अतरचली…
कोलकाता, 13 अगस्त। ईरान के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी फ़ज़ल ‘सुल्तान’ अतरचली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौंवे सीज़न के लिये पुनेरी पलटन में शामिल होने के बाद कहा है कि वह अपनी नई टीम को पीकेएल का खिताब जिताने के लिये तैयार हैं। गौरतलब है कि पीकेएल की ताज़ा नीलामी में सुल्तान के साथ-साथ पवन कुमार सेहरावत और विकास कंडोला जैसे बड़े खिलाड़ी भी नई टीमों में गये हैं। तीनों खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा की कीमत में अनुबंधित किया गया है।
सुल्तान ने पुनेरी पलटन में 1.38 करोड़ में शामिल होने के बाद कहा, “मैं पुनेरी पलटन टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के साथ टीम बहुत अच्छी है। मैं शुरुआत करने और टीम को अपना पहला पीकेएल खिताब जीतने में मदद करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।” इसी बीच, पुनेरी पलटन के कोच बीसी रमेश ने कहा कि फ्रेंचाइज़ी सुल्तान को शामिल करने के लिये उत्सुक थी क्योंकि वह टीम को पूरा करते हैं।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम में मुख्य अंतर फजल अतरचली का है। हमारे पास पहले से ही संकेत सावंत, अभिनेश नादराजन और सोमबीर हैं। फ़ज़ल हमारी टीम के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त खिलाड़ी हैं। हमें टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है और फजल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह डिफेंस में बहुत अच्छा खेलते हैं और दबाव की स्थिति में कैसे खेलना है, इस पर टीम को संभाल सकते हैं।”
कोच रमेश ने कहा, “वह टीम में युवाओं का मार्गदर्शन कर सकते हैं कि कब आक्रमण करना है और खेल के दौरान विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बचाव करना है। वह ज्ञान उनके पास है। हमें अपनी टीम में एक कप्तान की जरूरत थी, इसलिये हमें फजल या नबी में से किसी एक की जरूरत थी और हमें दोनों मिल गए हैं। मैं इससे बहुत खुश हूं।”
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…