शहीद स्मारक पर धर्म गुरुओं की मौजूदगी में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…

शहीद स्मारक पर धर्म गुरुओं की मौजूदगी में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…

जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट और पत्रकार एसोसिएशन ने स्वतंत्रता सेनानी के…

परिजन,समाजसेवी,शायर,वकील और पत्रकारों को किया सम्मानित…

लखनऊ।स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट एवं उ. प्र. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों की याद में 75 कैंडिल जलाकर तथा पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली,उदय खत्री,मेजर आशीष चतुर्वेदी,मंत्री दानिश आजाद अंसारी,मेयर संयुक्ता भाटिया,सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव, मुरलीधर आहूजा, निगहत खान,अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद,वामिक खान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की परिजनों सहित समाज मे सराहनीय कार्य करने वाले समाज सेवियों, शायर, कवि,वकील और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वहीद ने किया।इस अवसर पर आमिर मुख्तार ने देश भक्ति पर कई तराने गए।वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत जिनका सम्मान हुआ उसमे उदय खत्री,मेजर अशीष चतुर्वेदी, डॉक्टर नीमा पंत,डॉक्टर रूबी राज सिन्हा,विशाल सिंह फूडमैन,मुर्तुजा अली,शहजादे कलीम,संजय गुप्ता, स्नेहलता सिंह,इमरान खान,रजिया नवाज़, आबिद अली कुरैशी आदि प्रमुख थे।
इस आयोजन में जश -ए -आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, मौलाना मुश्ताक, मौलाना सूफियान, वामिक खान, अब्दुल वहीद,अजीज सिद्दीकी, सुलतान शाकिर हाशमी,सहित संजय सिंह, सुशील दुबे, शाहिद सिद्दीकी, जुबैर अहमद,अजीम खान, बज़्मी युनुस, क़ुदरत उल्ला खान, नीलोफर नवाज, अभय अग्रवाल, योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा, नजम अहसन, एम एम मोहसिन,संतराम यादव,आरिफ मुक़ीम,भानु प्रताप, रईस खान, कमर अली, आफताब आलम, महेश दीक्षित, प्रिंस आर्य,नूर आलम खान, शान फरीदी, वसी अहमद सिद्दीकी, आफाक अहमद मंसूरी, मोहम्मद ईनाम खान, रूबा खान, इस्लाम खान,जमील मलिक, मतीन अहमद, नवाज खान, इकबाल अहमद, गुड्डू, इरशाद, आमिर हुदा, फैसल मुजीब, लईक अहमद, अनवर आलम, परवेज अख्तर, मुश्ताक बेग, एन आलम आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक देश भक्ति पर तमाम बड़े कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित करती है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…