स्पेन में श्रम कानूनों के उल्लंघन के लिए अमेजन पर फिर से लगा जुर्माना

स्पेन में श्रम कानूनों के उल्लंघन के लिए अमेजन पर फिर से लगा जुर्माना

 

बार्सिलोना, 12 अगस्त । टेक दिग्गज अमेजन स्पेन के कैटलोनिया में कई वर्षो से क्षेत्रीय श्रम अधिकारियों द्वारा उप-ठेकेदारी प्रथाओं को लेकर जांच के दायरे में है।

स्थानीय प्रेस रिपोर्टो के अनुसार, अमेजन के लिए नया जुर्माना लगभग 3,303,408 डॉलर है। इससे पहले लगभग 826,040 डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इसे 2020 में श्रम कानूनों के समान उल्लंघनों के लिए प्राप्त हुआ था।

क्षेत्रीय सरकार के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, कैटलन लेबर इंस्पेक्टरेट ने स्टैच्यू ऑफ वर्कर्स राइट्स के अनुसार, उप-ठेकेदार श्रमिकों के लिए अमेजन को (कुल) 5.8 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…