सोना 90 रुपये कमजोर, चांदी में 374 रुपये की नरमी
नई दिल्ली, 12 अगस्त । वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 90 रुपया गिरकर 52,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 53,005 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।
इस दौरान चांदी की कीमत भी 374 रुपये के नुकसान के साथ 59,166 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी दिवस पर चांदी 59,540 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही लगभग स्थिर भाव पर रहे। सोना 1,789 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 20.37 डॉलर प्रति औंस पर मौजूद रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘सोने के भाव अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रवैये और मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों के दायरे से निर्धारित हो रहे हैं। कमजोर डॉलर भी इस पर असर डाल रहा है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…