इस्राइली क्लब मैकाबी टेल अवीव के 15 प्रशसंक यूनान में गिरफ्तार

इस्राइली क्लब मैकाबी टेल अवीव के 15 प्रशसंक यूनान में गिरफ्तार

 

थेसालोनिकी (यूनान), 12 अगस्त । यूनानी पुलिस ने इस्राइल के फुटबॉल क्लब मैकाबी टेल अवीव के 15 खेल प्रशंसकों को यूरोपा कांफ्रेंस लीग मैच से पहले गिरफ्तार किया क्योंकि उनके पास से धुआं बम, ‘फ्लेयर्स’ (लपटें निकालने के लिये) और पटाखे मिले थे।

पुलिस ने कहा कि इनकी उम्र 16 से 35 साल के बीच है। उन्हें आरिस क्लब के खिलाफ यूरोपा कांफ्रेंस लीग मैच से पहले गुरूवार को सुरक्षा जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह इनकी गिरफ्तारी की घोषणा की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…