खो-खो लीग: तेलुगु योद्धाज ने आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया

खो-खो लीग: तेलुगु योद्धाज ने आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया

 

नई दिल्ली, 12 अगस्त । अल्टीमेट खो-खो (यूकेके) लीग के शुरुआती सत्र से पहले ‘जीएमआर स्पोर्ट्स’ की फ्रेंचाइजी तेलुगु योद्धाज ने शुक्रवार को अपनी नई जर्सी का अनावरण किया।

फ्रेंचाइजी ने पिछले दिनो योद्धा भावना को दर्शाने वाले लोगो (प्रतीक चिह्न) के अनावरण के बाद साहस, सटीकता और गति का सन्देश देती जर्सी को जारी किया।

टीम की जर्सी में नीले और सुनहरे रंग के मिश्रण के साथ लाल रंग का भी इस्तेमाल किया गया है।

छह टीमों वाले अल्टीमेट खो-खो लीग के पहले सत्र का आयोजन 14 अगस्त से चार सितंबर तक पुणे के श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…