दिल्ली यूनिवर्सिटी से कौशल किशोर का देश से आवाहन हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो…
नशा किया जिसने होश गवा बैठा भूल गया परिवार जान गवा बैठा..कौशल किशोर…
नाबालिक उम्र में नशे का रोग बनाता कैंसर का घर… कौशल किशोर…
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति युवाओं को करेगी सशक्त…ज्योति बाबा…
नई दिल्ली l नशे के सेवन को लेकर देखा जाए तो आज की युवा पीढ़ी इसके पीछे पागल होती जा रही है ज्यादातर लोग नशे को शॉप में शुरू करके नशे के कब लती बन जाते हैं पता चलते चलते बहुत देर हो जाती है इसका सबसे बड़ा प्रभाव छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ता है और संगति के कारण एक एक कर सभी नशे के प्रेमी बन जाते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित नशा मुक्त महा संकल्प समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पूरे देश से आए 10,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए कही कौशल किशोर ने आगे कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति पूरे मनोयोग से एक व्यक्ति को प्रतिमाह नशा मुक्त का संकल्प कराकर जोड़े तो हम 1 साल में बड़ा परिवर्तन अपनी आंखों से देख सकेंगे उन्होंने जोर देकर कहा कि जब मेरे पास सभी संसाधन इलाज के होने के बावजूद नशे के रोग से अपने बेटे को नहीं बचा पाया तो आप सब जो कम उम्र में नशा शुरू कर देते हैं बीमार पड़ने पर आपके मां-बाप महंगा इलाज कर्ज़गीर बनकर भी नहीं करा पाएंगे इसीलिए अगस्त क्रांति दिवस पर मेरा देश के युवाओं के नाम संदेश है कि ए हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो परिवार जोड़ो देश के शहीदों के सपनों का भारत बनाओ l इस अवसर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी समेत लगभग 11 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने अपनी-अपनी यूनिवर्सिटी में नशा मुक्त समाज आंदोलन को तीव्र गति से चलाने का संकल्प लिया जिससे हम देश में नशे की प्रचंड लहर को रोकने में सफल हो सके इस अवसर पर पदम श्री सुनील जोगी ने नशा मुक्त की वीर रस की कविताएं सुनाकर लोगों को ताली बजाते हुए साथ गाने को मजबूर कर दिया नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर एवं प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा को उनके उत्कृष्ट कार्यों की रोशनी में राष्ट्रीय कार्यक्रम में चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत वंदन किया तथा सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारियों ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया इस अवसर पर नशा मुक्ति के अंतरंग गीत सुनाते हुए भाव विभोर ज्योति बाबा ने बताया कि हम नशा मुक्त आंदोलन को छह माह में आस्था व संस्कार जैसे अंतरराष्ट्रीय चैनल पर ले जाकर इसे जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे एवं शीघ्र ही नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का मुख पत्र रतन ज्योति भी लांच करेंगे ज्योति बाबा ने जोर देकर बताया कि हमारा मकसद जो खड़ी फसल किशोरबय हैं इन्हें नशे के रोग से बचाना है कैरियर डेंटल हॉस्पिटल लखनऊ के एमडी डॉक्टर अजमत अली व आरआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि नशा को युवाओं ने जीने की सुपर लाइफस्टाइल मान लिया है जिसके चलते नशे का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए सभी को नशा मुक्त समाज आंदोलन से जुड़ना परिवार के हित में होगा कार्यक्रम का संयोजन करते हुए गौरव राजवंशी ने कहा कि हम हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के अभियान का श्रीगणेश कर चुके हैं और काफी संख्या में लोगों का दिन पर दिन जुड़ाव आंदोलन की सफलता को दर्शा रहा है कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ अन्य स्कूलों के बच्चों ने नशा मुक्ति के नाटक भारत माता आरती एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को इंद्रधनुषी बना दिया इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना गाकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में प्रमुख कुंदन सैनी सोशल ऑडिट अंशु सिंह सेगर विनोद कुमार वर्मा गप्पू सिंह बीकेटी चेयरमैन भूपेश कुमार सिंह रोजगार सेवक भोला जैन इत्यादि थे l
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…