भारत फोर्ज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 160.37 करोड़ रुपये पर

भारत फोर्ज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 160.37 करोड़ रुपये पर

 

नई दिल्ली, 11 अगस्त । वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज का चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 160.37 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 152.75 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

भारत फोर्ज ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन से प्राप्त एकीकृत राजस्व 2,851.46 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में यह 2,107.68 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 2,643.95 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 1,874.24 करोड़ रुपये था।

भारत फोर्ज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बीएन कल्याणी ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर देखा जाए तो ऊंची लागत और बाजार परिस्थितियां कमजोर होने के बावजूद यूरोपीय बाजारों में परिचालन प्रदर्शन स्थिर रहा है।’’

उन्होंने बताया कि इस अवधि में भारतीय परिचालन को 350 करोड़ रुपये का नया कारोबार मिला। कंपनी ने कहा है कि जून तिमाही के एकीकृत नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के परिणामों से नहीं की जा सकती, क्योंकि दौरान सभी अनुषंगी, सहायक इकाइयों और संयुक्त उद्यमों के लेखा अवधि के बीच तालमेल बैठाया गया। इससे समूह के परिचालन प्रदर्शन को बेहतर तरीके से दर्शाया जा सकता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…