भारत रत्न अटल जी की स्मृति में…

भारत रत्न अटल जी की स्मृति में…

“श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन” के बैनर तले सदर में आयोजित हुआ “अटल स्वास्थ्य मेला…

“अटल फाउंडेशन” के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया “अटल स्वास्थ्य मेले” का उद्घाटन किया…

“अटल स्वास्थ्य मेला” में उमड़ी भारी भीड़, 1000 से अधिक लोगों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच…

मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने दिया निशुल्क परामर्श…

इस अवसर पर स्वास्थ्य गोष्ठी का भी हुआ आयोजन…

मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों को उप मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया

10 अगस्त ,बुधवार ,भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में “श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन” के बैनर तले सदर के रघुवर भवन गेस्ट हाउस में “अटल स्वास्थ्य मेला” एवं “स्वास्थ्य संगोष्ठी” का आयोजन किया गया “अटल स्वास्थ्य मेले” का उद्घाटन अटल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सदर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल गोवर, छावनी परिषद की पूर्व सभासद डॉक्टर रंजीता शर्मा, भारतीय आदर्श योग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे
इस अवसर पर अटल स्वास्थ्य संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसे मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा संबोधित किया गया तथा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
अटल स्वास्थ्य मेला के संयोजक अटल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया अटल स्वास्थ्य मेला में 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई उप मुख्यमंत्री द्वारा मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया स्वास्थ्य मेला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा अटल जी के विचार हमेशा हम लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे तथा अटल जी के बताए हुए रास्तों को हम सभी को चलना चाहिए तथा राजनीति में इमानदारी बरतनी चाहिए
स्वास्थ संगोष्ठी को संबोधित करते हुएमेदांता से आये हृदय रोग विशषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया यदि परिवार माता-पिता, भाई, चाचा या दादा-दादी, को अगर 60 वर्ष की आयु से पहले दिल की बीमारी हुई है, तो आपको भी इस बीमारी से जल्दी पीडि़त होने की आशंका लगभग 10 गुना अधिक होती है।पुरुष के लिए 45 वर्ष से ज्यादा, और महिलाओं के लिए 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है।व्यस्त जीवन शैली के कारण अनियमित आहार, जंक फूड खाना, या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है।

डा. धर्मेन्द्र सिंह(डॉयरेक्टर-अस्थि रोग विभाग मेदान्ता) ने बताया कि किसी व्यक्ति में ज्यादा वजन होना गठिया रोग की शुरुआत होने के जोखिम के प्रमुख कारकों में से एक है । हमारे जोड़ों में एक निश्चित सीमा तक वजन उठाने की क्षमता है । शरीर का हर एक किलो अतिरिक्त वजन घुटनों पर चार गुना दबाव डालता है । अध्ययन में यह दिखा गया है कि शरीर का 10 फीसदी अतिरिक्त वजन कम करने से गठिया रो ग के दर्द में 50 फीसदी की कमी लाई जा सकती है ।अधिकतर भारतीय मरीज डॉक्टर के पास इलाज के लिए तब पहुंचते हैं ,जब दर्द हद से बढ़ जाता है और इसका असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पडऩे लगता है । इस तरह के पुराने मामलों में पारंपरिक चिकित्सा उपाय, जैसे दवाइयां या जीवनशै ली में बदला व, लंबे समय तक मरीज को उसके दर्द से राहत नहीं दिला पाते । ऐसी हालत में जोड़ों को बदलना (जॉइंट रिप्लेसमेंट) ही एकमात्र उपाय होता है ।

मेदान्ता के इंटरनल मेंडिसिन विभाग की हेड डॉ. रुचिता शर्मा ने बताया कि मंकीपॉक्स एक जूनोटिक वायरस है. यानी यह वायरस जानवरों से ही इंसानों में फैला है। यह पाया गया है कि मंकीपॉक्स वायरस का ट्रांसमिशन बहुत तेज नहीं है. ये वायरस आम लोगों को चपेट में नहीं ले रहा है. बुजुर्गों को कोरोनावायरस की तरह इस खतरे को लेकर घबराने की जरूरत भी नहीं है. देश के ज्यादातर बुजुर्गों को पहले से स्मॉलपॉक्स की वैक्सीन लगी होने के चलते उन पर इसका खतरा न के बराबर है।
दूसरी ओर अभी तक जिन देशों में मंकीपॉक्स फैला है वहां भी बच्चों या महिलाओं में संक्रमण के ज्यादा केस सामने नहीं आए हैं. मंकीपॉक्स से होनेवाली मौत भी बेहद कम दर्ज हुई हैं. स्किन टू स्किन टच और नजदीकी संपर्क में आने पर ही मंकीपॉक्स के संक्रमण का खतरा बढ़ता है. इसका वायरस कोरोना की तरह हवा में नहीं फैलता है. इसलिए मंकापॉक्स को लेकर पैनिक होने की कोई बात नहीं है.

स्वास्थ्य मेला में मेदांता अस्पताल के सहयोग से
बी.एम.डी.(हड्डियों की जांच)
ई.सी.जी.(हृदय की जांच)
पी.एफ.टी.(फेफड़ों की जांच)
एक्स रे
बी.पी. ,
शुगर की जांच
बी.एम.आई. , spo 2 आदि स्वास्थ्य जांच की गई
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम कमल अग्रवाल अंकुर अग्रवाल आशीष अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे

संजय गुप्ता

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…