जापानी मंत्रिमंडल विस्तार किया गया
टोक्यो, 10 अगस्त । जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रशासन को जनता का समर्थन नहीं मिलने की वजह बुधवार को अपने मंत्रिमंडल और सत्तारूढ़ दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की कार्यकारिणी में फेरबदल किया। नए बदलाव के अनुसार पूर्व रक्षा मंत्री यासुकाज़ु हमदा ने नोबुओ किशी की जगह ली और फिर से रक्षा विभाग संभाल लिया है। विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी, वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी और मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो अपने पदों पर बने रहेंगे। इन लोगों को इनके पदों पर बनाए रखने के पीछे किशिदा का उद्देश्य आर्थिक और राजनयिक मुद्दों को दबाने के लिए निरंतरता सुनिश्चित करना है। एलडीपी महासचिव तोशिमित्सु मोतेगी और एलडीपी के उपाध्यक्ष तारो एसो भी अपने पदों पर बने रहेंगे। नए मंत्रिमंडल में एलडीपी के नीति प्रमुख साने ताकाची को आर्थिक सुरक्षा मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। पार्टी के जनसंपर्क (पीआर) प्रमुख तारो कोनो को डिजिटलीकरण विभाग में मंत्री बनाया गया है। किशिदा ने उद्योग मंत्री कोइची हागुदा को एलडीपी नीति प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है और पूर्व आर्थिक पुनरोद्धार मंत्री यासुतोशी निशिमुरा को उद्योग मंत्री बनाया है। निशिमुरा सरकार के कोविड-19 प्रतिक्रिया के प्रभारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…