द. कोरिया में कोरोना के 1 लाख 51 हजार से अधिक नए मामले

द. कोरिया में कोरोना के 1 लाख 51 हजार से अधिक नए मामले

 

सोल, 10 अगस्त । दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस 151,792 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,08,45,973 तक पहुंच गयी है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार यहां इससे एक दिन पहले संक्रमण के 1,49,897 मामले दर्ज किये गये थे। देश में ओमिक्रोन के नए स्वरूप में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दक्षिण कोरिया में पिछले एक सप्ताह से इस जानलेवा विषाणु के औसतन 1,13,400 नए मामले प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक नए मामलों में से 615 विदेशों से आए लोग संक्रमित हैं। इसके साथ ही देश में विदेशों से आए कोरोना संक्रमितों  की कुल संख्या 49,594 पहुंच गयी है। वर्तमान में जहां कुल कोरोना सक्रिय मामलों में से 402 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इसके संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत हुयी है, जिसके कारण मृतकों की कुल का आंकड़ा बढ़कर 25,382 हो गया है। देश में कोरोना मृत्यु दर 0.12 प्रतिशत है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…