शतरंज ओलंपियाड : भारतीय टीमों को एक करोड़ रूपये पुरस्कार देगी तमिलनाडु सरकार

शतरंज ओलंपियाड : भारतीय टीमों को एक करोड़ रूपये पुरस्कार देगी तमिलनाडु सरकार

 

चेन्नई, 10 अगस्त । भारत बी और भारत ए महिला टीमों को फिडे 44वें शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने पर तमिलनाडु सरकार एक एक करोड़ रूपये नकद पुरस्कार देगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यह घोषणा की। फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन यहां मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला। भारत बी टीम को ओपन वर्ग में कांस्य मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि इन दोनों टीमों ने देश का गौरव बढाया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…