मौनी रॉय ने पति सूरज नंबियार को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई,शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
मुंबई, 09 अगस्त । टेलीविजन जगत से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक एक खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पति सूरज नंबियार को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। मौनी रॉय ने पति सूरज संग कुछ रोमांटिक तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-‘हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी की चमक और दुनिया में सबसे अच्छी झप्पियां और पप्पियां देने वाले…मैं तुम्हारे साथ अनंतकाल तक रहने का इंतजार नहीं कर सकती। तुम मेरे सब कुछ और मेरा सबसे खूबसूरत हिस्सा हो।’ सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं मौनी की इस पोस्ट के जरिये फैंस सूरज नंबियार को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि मौनी और सूरज की पहली मुलाकात साल 2019 में दुबई में नए साल के मौके पर हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्ती हो गई और दोनों धीरे -धीरे एक -दूसरे को पसंद करने लगे। एक -दूसरे को लगभग तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल 27 जनवरी को शादी की है। मौनी रॉय जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम और अभिनेत्री हैं, वहीं सूरज नंबियार पेशे से बिजनेसमैन हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…