मुहर्रम पर बंद रहा शेयर बाजार, कॉमोडिटी मार्केट में शाम को होगी ट्रेडिंग
नई दिल्ली, 09 अगस्त । मुहर्रम के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बंद रहा। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अवकाश की वजह से कारोबार नहीं हुआ। इस दौरान बीएसई और एनएसई में स्टॉक, डेरियेटिव्स या करेंसी सेगमेंट में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं हुई। हालांकि, कॉमोडिटी बाजार में आज सुबह के सेशन में शाम 5 बजे तक ही कारोबार बंद रहेगा। इवनिंग सेशन में शाम पांच बजे से लेकर देर रात 11.30 बजे तक कारोबार होगा। इसी तरह नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड एनसीडीईएक्स (एनसीडीईएक्स) में शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कारोबार होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…